5
(1)

भागलपुर। भागलपुर में प्रस्तावित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत 4 से 7 मई 2025 को तीरंदाजी खेल विधा एवं 10 में से 13 तक आयोजित बैडमिंटन खेल विधा के सफल आयोजन हेतु जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय के समीक्षा भवन में आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम भागलपुर, उप विकास आयुक्त भागलपुर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, अधीक्षक जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर, सिविल सर्जन भागलपुर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भागलपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी भागलपुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी, स्थापना उप समाहर्ता, जिला कोषागार पदाधिकारी, कला संस्कृति पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति, कार्यपालक अभियंता विद्युत का प्रमंडल, स्मार्ट सिटी प्रबंधक भागलपुर जिला खेल पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता पीएचईडी भागलपुर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा नामित प्रशिक्षक इत्यादि ने भाग लिया। खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 27 खेल विधाओं में 4 में से 15 में तक बिहार के पांच प्रमुख शहरों में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में तीरंदाजी के 64 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तथा 56 टेक्निकल ऑफिसर भाग लेंगे वहीं बैडमिंटन खेल बड़ा में 64 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तथा 73 टेक्निकल ऑफिसर भाग लेंगे बिहार के भी टीम इस प्रतियोगिता में होस्ट के रूप में भाग लेगी। खिलाड़ियों को आवासन एवं भोजन की सुविधा बेहतर ढंग से हो इसके लिए जिलाधिकारी महोदय ने सभी संबंधित पदाधिकारी को विशेष ध्यान देने की निर्देश दिए। तीरंदाजी खेल प्रतियोगिता के प्रतियोगिता स्थल सैंडिश मैदान का समतलीकरण के साथ-साथ सैंडिश कंपाउंड में पर्याप्त संख्या में शौचालय, बैरिकेडिंग पंडाल वगैरह की व्यवस्था करने हेतु कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए। जिला अधिकारी महोदय ने इंडॉर स्टेडियम का रंग रोगन, ऐसी लगाने, टॉयलेट जनरेटर सेट इत्यादि अधिष्ठापन के कार्य 22 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए। आने वाले खिलाड़ियों को स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाकर रिसीव करने हेतु पर्याप्त संख्या में लायजन पदाधिकारी की प्रति नियुक्ति करने का निर्देश दिया। खिलाड़ियों को शहर के प्रमुख होटल में ठहराया जाएगा। होटल में उपलब्ध सुविधाओं की जांच जांच कमेटी के माध्यम से करने का निर्देश दिए गए। महिला खिलाड़ियों को विशेष सुरक्षा देने हेतु महिला खिलाड़ियों के साथ महिला पदाधिकारी एवं महिला पुलिस बल के प्रतिनिधि करने का निर्देश दिए गए। खिलाड़ियों को नाश्ता, भोजन एवं रात का खाना होटल में ही मेनू के अनुसार उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला परिवहन पदाधिकारी भागलपुर को पर्याप्त संख्या में बस एवं छोटी गाड़ियां उपलब्ध कराने का निर्देश दिए गए, ताकि आने वाले खिलाड़ियों एवं अतिथियां को सुगमता पूर्वक स्टेशन से होटल एवं होटल से खेल मैदान तक लाया जा सके। सिविल सर्जन भागलपुर एवं अधीक्षक जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल भागलपुर को खेल मैदान में एंबुलेंस के साथ चिकित्सक दलों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया, जिसमें फिजिशियन के साथ-साथ फिजियोथैरेपिस्ट एवं ऑर्थोपेडिक डॉक्टर भी सम्मिलित हो। किसी तरह की आकस्मिकता से निपटने के लिए एक सघन चिकित्सा कक्ष को हमेशा तैयार रखने का निर्देश चिकित्सा विभाग को दिया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी को प्रतियोगिता स्थल एवं आवासन स्थल पर पर्याप्त संख्या में अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। नगर पुलिस अधीक्षक भागलपुर को खिलाड़ियों को सुरक्षा के व्यापक दृष्टिकोण रखते हुए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

सभी खिलाड़ियों के वाहन के साथ के साथ एक पुलिस बल का स्काउट भी साथ में चलेंगे ताकि किसी भी प्रकार की समस्या खिलाड़ियों को नहीं मिले।प्रतियोगिता आयोजन के दौरान पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन सुचारु ढंग से हो ताकि खिलाड़ियों को बेवजह जाम की समस्या से सामना नहीं करना पड़े। नगर आयुक्त नगर निगम भागलपुर को प्रतियोगिता एक सप्ताह पूर्व से संपूर्ण शहर की साफ सफाई पानी का छिड़काव, शहर के विभिन्न नालियों का सफाई करने का निर्देश दिए गए। नगर निगम एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को प्रतियोगिता स्थल पर पर्याप्त मात्रा में अस्थाई शौचालय एवं शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जिम्मेवारी दी गई। जिला खेल पदाधिकारी भागलपुर पर्याप्त संख्या में स्थानीय वॉलिंटियर्स का रजिस्ट्रेशन कराएंगे साथ ही साथ साथ आने वाले खिलाड़ी किस ट्रेन से आ रहे हैं और किस स्टेशन पर आएंगे और उनका प्रस्थान डेट कब हो सारी जानकारी रखेंगे और खिलाड़ियों को लायजन पदाधिकारी को भी ब्रीफिंग के माध्यम से जानकारी देते हुए कार्य को संपादन करेंगे। भागलपुर शहर में हो रही प्रतियोगिता को देखते हुए इस प्रतियोगिता से लाभ लेने हेतु विभिन्न कॉलेजों,विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के दरमियान मैच देखने की व्यवस्था जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा दिया जाएगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: