


भागलपुर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स बिहार 2025 के टॉर्च टूर कार्यक्रम के अंतर्गत मशाल गौरव यात्रा 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना से रवाना की गई थी, जो राज्य के सभी जिलों का भ्रमण कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को यह मशाल भागलपुर जिला समाहरणालय पहुंची।
जिला खेल पदाधिकारी एवं खेल संघ के सदस्यों द्वारा मशाल को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी को उनके कार्यालय में सौंपा गया। शुभंकर गजसिंह की भी प्रस्तुति हुई। मौके पर अपर समाहर्ता (राजस्व), अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन), संयुक्त निदेशक (जनसंपर्क), जिला खेल पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि इस ऐतिहासिक मशाल को 4 मई को प्रधानमंत्री के कर कमलों से औपचारिक रूप से प्रज्वलित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने ऑडियो-विजुअल यंत्र से सुसज्जित वाहन के पास मशाल को प्रदर्शित किया और मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भागलपुर के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि इस बार बिहार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी मिली है, जिसमें भागलपुर को दो प्रमुख खेलों — तीरंदाजी (4 से 7 मई) एवं बैडमिंटन (10 से 13 मई) — के आयोजन का जिम्मा मिला है। दोनों आयोजन सैंडिश कंपाउंड में होंगे।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं की तैयारियां पूर्ण हैं और दर्शकों के लिए भी समुचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस आयोजन से भागलपुर के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन मिलेगा और यहां से भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उभरेंगे।
इसके उपरांत मशाल को उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह के कक्ष में भी ले जाया गया और उनके हाथों में मशाल एवं शुभंकर की औपचारिक सुपुर्दगी की गई।
