5
(1)

भागलपुर। जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त डॉ प्रीति एवं उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह एवं भाप्रसे के प्रशिक्षु पदाधिकारी की उपस्थिति में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल भागलपुर द्वारा बताया गया कि सैंडिस मैदान में ग्राउंड और शौचालय का कार्य हो गया है। बैडमिंटन कोर्ट हॉल से बांस बल्ला उतारने के साथ ही शेष कार्य कर दिया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने तेजी से कार्य करवाने को निर्देश दिए। बिजली विभाग के अभियंता द्वारा बताया गया कि किर्लोस्कर जनरेटर का एग्जास्ट आवागमन में क्षतिग्रस्त हो गया है कंपनी को सूचित किया गया है कल तक बदल दिया जाएगा। लाइट कल आ जाएगा।

आवासन के संबंध में अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण द्वारा बताया गया कि खिलाड़ियों के आवासन की सारी तैयारी हो गई है। रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों के स्वागत के लिए सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने बताया कि खिलाड़ियों की सूची बना ली गई है, उनके आगमन का समय प्राप्त होते ही तदानुसार व्यवस्था कर ली जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया के खिलाड़ियों के लिए मेडिकल कीट्स की तैयारी कर ली गई है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्राधिकृत एजेंसी द्वारा बताया गया कि जर्मन हैंगर लगाने का काम किया जा रहा है एक हैंगर लगा दिया गया है, शेष तैयारी जल्दी हो जाएगी। बैठक में बताया गया कि मीडिया के लिए एक मीडिया कॉर्नर भी बनाया जा रहा है जहां खिलाड़ी मीडिया से संवाद करेंगे। प्रतिदिन संध्या में समापन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा खिलाड़ियों के भोजन-पानी को लेकर की जा रही तैयारी का भी फीडबैक लिया गया। भोजन उच्च क्वालिटी के होने के साथ-साथ इसे फूड सेफ्टी ऑफिसर के द्वारा जांच भी की जाएगी। संयुक्त निदेशक जनसंपर्क द्वारा बताया गया की संपूर्ण जिले में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का पोस्टर बैनर लगाया गया है। शहरी क्षेत्र के पोल पर कट आउट लगवाए गए हैं। टोटो एवं मैजिक से प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है।

तिलका मांझी, रेलवे स्टेशन एवं जीरोमाइल के समीप एयर फ्लोटिंग बैलून 1 मई को लगाया जाएगा। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भी कट आउट लगवाए जा रहे हैं। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया के शहरों में साफ सफाई की व्यवस्था की गई है। खेल ग्राउंड पर भी सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति रहेगी। शहरी क्षेत्र में दीवारों पर पेंटिंग का कार्य कराया जा रहा है। सभी समिति के वरीय पदाधिकारी को अपने-अपने कार्य को ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व दिनेश राम, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समरता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता समेत सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: