


बिहपुर प्रखंड के गौरीपुर निवासी पप्पू चौधरी ने खेत में 49 बोरा मकई की फसल को जला देने के मामले को लेकर केस दर्ज कराने थाने में आवेदन दिया है. जिसमें उसमें गांव के ही कन्हैया चौधरी को नामजद आरोपी बनाया है.अपने आवेदन में बताया की 18 मई की रात दस बजे हमलोग खेत में बैठे हुये थे. उपरोक्त नामजद आया और मेरे फसल में आग लगा दिया.हमलोगों को गंदी -गंदी गालीगलौज करता है. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया मामले को जांच की जा रही है.
