


नारायणपुर अंचल क्षेत्र के नगरपारा 1/2 मौजा के नगरपारा बहियार में मकई रखे खेत में आग लगने से फसल नष्ट हो गयी. पीड़ित किसान भ्रमरपुर गांव के विनीत सिंह ने अंचलाधिकारी को दिये आवेदन में बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे नगरपारा 1/2 मौजा स्थित अपने खेत में ट्रैक्टर सहित थ्रेशर लेकर फसल तैयारी करने पहुंचा तो वहां देखा कि खेत में तैयारी के लिए रखी फसल आग लगने के कारण जलकर राख हो गयी है. पीड़ित किसान की मां गायत्री देवी के नाम दर्ज दस कट्ठा की जमीन में लगे फसल का आर्थिक नुकसान अस्सी हजार रूपया बताया गया. पीड़ित किसान सीओ से मुआवजा की मांग को लेकर आवेदन दिया है.

