


नवगछिया एसपी समेत एसडीओ, एसडीपीओ, नारायणपुर सीओ तथा थानाध्यक्ष को दिया आवेंदन
नारायणपुर । भवानीपुर थाना अंतर्गत बलाहा वार्ड संख्या 07, निवासी किसान मुकेश कुमार पिता सिकंदर सिंह ने दबंगों के भय से खेत में लगी गेहूं फसल को सुरक्षित घर तक पहुंचाने में मदद करने की गुहार प्रशासन से लगाया है। बुधवार को पीड़ित किसान ने नवगछिया एसपी समेत एसडीओ, एसडीपीओ, नारायणपुर सीओ तथा भवानीपुर थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाया है। आवेंदन में लिखा है कि नगरपारा मौजा स्थित एक बीघा जमीन पर लगी गेहूं फसल पककर कटने के लिए तैयार है परंतु गांव के दबंगों द्वारा फर्जी कागजात के आधार पर फसल काटने में बेवजह व्यवधान उत्पन्न कर रहा है। लिखा है कि नगरपारा मौजा स्थित मेरा निज पुस्तैनी जमीन जिसका खाता 334, खसरा 5122, 5123, रकवा 1 एकड़ 23 डिसमिल मेरे पूर्वजों की संयुक्त संपत्ति है। जिसपर न्यायालय में टाइटल चल रहा है। उक्त जमीन पर मैंने गेहूं फसल बोया है जो पक कर काटने योग्य तैयार है।

मंगलवार सुबह करीब 09 बजे गेहूं काटने के लिए हम पिता पुत्र खेत पहुंचे जहां मेरे पड़ोसी विकास सिंह, मणिकांत सिंह, कपिलदेव सिंह, सुमन कुमार, चंदन कुमार, कुंदन सिंह, सौरव सिंह, भिखो सिंह एवं अन्य के द्वारा लाठी डंडा और हथियार के बल पर हमें गेहूं फसल काटने से रोक दिया गया। वही ग़ोली मारने की धमकी देकर मुझे अपने जमीन पर से भगा दिया। अभियुक्तों के द्वारा कहा गया कि यह हमारी जमीन है। जहां जाना है जाओ। हर बार मारपीट करके जिस तरह गेहूं फसल को हम काटकर ले जाते हैं, उसी तरह इस बार भी हम गेहूं काटकर ले जाएंगे। ज्यादा बोलोगे तो दोनो बाप बेटे को ग़ोली से छलनी कर देंगे। पुलिस प्रशासन मेरे जेब मे रहता है। आरोप है कि अभियुक्तों के द्वारा हर बार लाठी हथियार के बल पर फसल लूट लेता है। हम पिता पुत्र मजदूरी करके परिवार चलाते हैं। अभियूक्तगन संख्या में अधिक रहने के कारण बार बार दबंगई के बल पर हमारी फसल को लूट लेता है। जबकि उसके पास उक्त जमीन से संबंधित कोई भी कागजात नही है। पूर्व में कई हरे भरे पेड़ों को अभियुक्तओं के द्वारा काटकर बर्बाद कर दिया गया है। पीड़ित किसान ने गेहूं फसल को काटने व सुरक्षित घर तक पहुंचाने एवं उचित न्याय की गुहार प्रशासन से लगाया है। नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार से मोबाइल पर संपर्क असफल रहा।
