


बिहपुर : जयरामपुर स्थित चांदनी चौक के समीप बुधवार की सुबह खेत पर काम करने जा रही एक दर्जन महिला मजदूरों के साथ स्थानीय एक दबंग ने लाठी-डंडे से बड़ी बेरहमी से मारपीट की थी. मारपीट में तीन महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हुई थी, जिसमे एक महिला को मायागंज भागलपुर रेफर किया गया है. लाडली खातून के आवेदन पर गुरुवार को बिहपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया. जयरामपुर के विक्कू कुंवर व छोटू कुंवर को नामजद किया है. थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि पुलिस छापेमारी कर रही है, जल्द ही घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जायेगा.

