


नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के भगवान पेट्रोल पंप के पीछे वाला खेत से शुक्रवार की रात्रि मधुरापुर निवासी किसान पीकेन्द्र यादव का मोटर समेत पटवन मशीन चोरी हो गया हैं. पीड़ित किसान ने बताया कि पटवन कर मशीन खोलकर गेंहू खेत में छुपा दिया था.सुबह शेष बचे पटवन के लिए पहुंचा तो मशीन गायब था.
