भागलपुर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के चैम्पियनशिप जिला स्तरीय खिलाड़ी राज्य स्तर पर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 65 खिलाड़ियों का जत्था भागलपुर से पटना के लिए रवाना हुआ। ये खिलाड़ी पाटलीपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, कंकड़बाग में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
इस जत्थे में दो दर्जन से अधिक खिलाड़ी आशादीप एथलेटिक्स क्लब के लड़के और लड़कियां शामिल हैं। रवाना होने के समय, जिला जदयू प्रवक्ता शिशुपाल भारती की मौजूदगी में, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन भागलपुर के सचिव मोहम्मद नसर आलम और आशादीप एथलेटिक्स क्लब के निदेशक जितेंद्र मनी राकेश ने बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से सभी खिलाड़ियों को रवाना किया।
मोहम्मद नसर आलम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भागलपुर के खिलाड़ी तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।