भागलपुर: सद्भावना कप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहुंचने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने भागलपुर को अभी भूले नहीं है। भागलपुर समेत बिहार के खिलाडिय़ों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी (एमएसडी) का अकादमी खोलने की तैयारी है। इसके लिए भागलपुर उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल था। लेकिन, यहां स्टेडियम नहीं मिलने की वजह से पटना में पहला अकादमी तैयार हो रहा है। जबकि भागलपुर के लोदीपुर में अकादमी खोलने की तैयारी है। लोदीपुर के जमीन मालिक ने धोनी से जाकर मुलाकात की है।
उन्होंने शीघ्र ही काम शुरू करने का भरोसा दिया। भागलपुर के पूर्व क्रिकेटर देवी शंकर धोनी की एमएसडी अकादमी के लिए क्यूरेटर का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा, पटना में विशप स्काट स्कूल में अकादमी के लिए पिच तैयार है। सिलीगुड़ी में भी अकादमी तैयार हो रहा है। अकादमी में प्रशिक्षण देकर देश के लिए खिलाड़ी तैयार करना उनका लक्ष्य है। बिहार के खिलाड़ी को इसके माध्यम से अवसर मिलेगा। स्कूल को फ्रेंचाइज देकर एमएसडी द्वारा संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें रणजी ट्रॉफी स्तर के कोच को शामिल किया जाएगा।