


विधायक ने की आर्थिक सहायता और नौकरी की मांग
नवगछिया : खो-खो वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतकर देश और राज्य का नाम रोशन करने वाली मोनिका को अब तक किसी प्रकार की सरकारी सहायता या नौकरी नहीं मिल पाई है। बिहार विधानसभा में भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने मोनिका की दयनीय आर्थिक स्थिति पर चिंता जताते हुए राज्य सरकार से उसके लिए नौकरी और आर्थिक सहायता की मांग की।

मोनिका भागलपुर जिले के डिमाहा गांव की रहने वाली हैं, और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। विधायक ने विधानसभा में कहा कि मोनिका के घर में चूल्हा जलाने के लिए गैस तक नहीं है, जो राज्य की खेल नीति पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

इस मुद्दे पर जब राज्य के खेल मंत्री से सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि बिहार सरकार की “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” योजना में केवल ओलिंपिक, कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स को शामिल किया गया है। क्योंकि खो-खो इस सूची में नहीं है, इसलिए मोनिका को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता।
विधायक ने सरकार से अपील की है कि मोनिका को सम्मान देते हुए उसकी मदद के लिए विशेष प्रावधान किया जाए, ताकि अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिल सके। अब यह देखना होगा कि सरकार इस पर क्या कदम उठाती है।
