घटना के तुरंत बात नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज ने कहा कि छूट भैये अपराधियों ने खोखा सिंह की हत्या कर दी है. श्री मंडल ने कहा कि सामंतवाद के विरोध में खोखा ने हथियार उठाया था. विधायक ने कहा कि उनके कहने पर ही खोखा ने अपराध को छोड़ दिया था.
आज कल हथियार भी नहीं रख रहा था. गोपाल ने कहा कि खोखा ने उन्हें चुनाव जितवाने में भी मदद किया था. बदले की भावना में उसकी हत्या कर दी गयी. श्री मंडल ने कहा कि अपराध बढ़ जाना समाज के लिये चिंता का विषय है. क्योंकि पुलिस हर किसी को सुरक्षा नहीं दे सकती है.
इसलिये समाज के लोगों की भी इस दिशा में जिम्मेदारी तय होना चाहिये. श्री मंडल ने कहा कि थाने में पुलिस पब्लिक बैठक होना चाहिये. श्री मंडल ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों को तत्काल खोखा सिंह के शव का पोस्टमार्टम करने का निर्देश भी दिया.