नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा सहायक थाना अंतर्गत मुरली गांव में 65 वर्षीय विद्यानंद सिंह एवं उसके तीन पोती को एक साथ पेट्रोल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया गया। तीनों पोती की स्थिति नाजुक बनी हुई है। सभी जले हुए बच्चों को भागलपुर मायागंज से बोकारो रेफर कर दिया गया है। मौके पर कई बोतल पेट्रोल बरामद किया गया है। घटना स्तर पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
एसपी खुद इस मामले को लेकर के स्थल निरीक्षण करने की बात बताई है। मिली जानकारी के अनुसार मुरली गांव में विद्यानंद सिंह पूर्व में पिछले कई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया पद का उम्मीदवार रहा है। इस चुनाव को लेकर के अन्य लोगों के साथ विवाद होते रहा है। किसी घटना को लेकर के गुरुवार को विद्यानंद मंडल विद्यानंद सिंह अपने दरवाजे पर पोती के साथ सोया हुआ था। इसी दौरान चार पहिया वाहन से कुछ अपराधी पेट्रोल से भर कई बोतल लेकर के पहुंचा और सोया अवस्था में अलग-अलग जगह पर पेट्रोल से भरा बोतल रखकर पूरे घर एवं परिवार को जलाने का प्रयास किया गया इसी जलाने के दौरान विद्यानंद सिंह (65) वर्ष आरती कुमारी (9) वर्ष भारती कुमारी (6 )वर्ष भावना कुमारी(4) वर्ष पूरी तरह झुलस गया।
इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया ।
स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया लिया गया। अपराधियों के द्वारा दरवाजे के पास मुख्य दरवाजे के कुंडी को भी अपराधियों ने लगाकर बंद कर दिया था। जिससे कि कोई बचाने के लिए घर से बाहर न निकले लगभग 8 से 10 बोतल पेट्रोल से भरी बोतल बरामद की गई है। घटना के सूचना पर पुलिस के द्वारा घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार करने के बाद मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर सभी की स्थिति नाजुक देखते हुए बोकारो रेफर कर दिया।
इसस पहले मवेशी को जहर देने का प्रयास किया गया था
रंगरा सहायक थाना के थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि मामला आपसी दुश्मनी से जुड़ा हुआ लग रहा है। जिसके कारण इतनी बड़ी घटना का अंजाम दिया है। पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी करने के साथ-साथ मवेशी को जहर देकर मारने एवं ऑटो को जलाने का भी किया था प्रयास विद्यानंद सिंह के ऊपर पूर्व से ही अपराधी लगा हुआ है।
गाय-भैंस को जहर देकर मारने का काम किया गया था
कुछ वर्ष पूर्व एक साथ उसके साथ गाय-भैंस को जहर देकर के मरने दिया गया था। इस घटना से पूर्व उसके दरवाजे पर रखा मोटरसाइकिल की चोरी कर लिया गया साथ ही एक ऑटो को जला करके रख कर दिया गया था। उसे समय भी घटना में किसी तरह का भी उद्वेदन नहीं हो पाया।
विद्यानंद सिंह ने बताया कि हमारे ऊपर कई लोग लगे हुए हैं। किसी समय बड़ी घटना हो सकता है। जिस तरह से हमारे परिवार को जलाने का प्रयास किया गया। यह एक साजिश के साथ किया गया है।
परिवार के लोगों ने सुनाई खौफनाक घटना की आपबीती
विद्यानंद सिंह ने बताया किचार पहिया वाहन से आ कर हमारे घर परिवार को जलाने का प्रयास किया है। मेरा सभी पुत्र एवं अन्य लोग बाहर रह करके काम करते हैं। मेरा एक पुत्र प्रोफेसर है दूसरा इंजीनियरिंग कॉलेज में वार्डन का काम करता है। एक पुत्र शिक्षक है। हम अपने घर परिवार में अकेले रहते हैं और बाल बच्चे को देखते हैं।
योगेश के पांच बच्चों में तीन की स्थिति नाजुक
योगेश के पांच बच्चों में तीन बच्चों की स्थिति नाजुक हैं ।विद्यानंद सिंह के प्रथम पुत्र योगेश की ही शादी हुई है। वह अपने छोटे भाई प्रोफेसर के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज कटिहार में वार्डन का काम करता है। रात में गांव में ही मेरे रिश्तेदार के यहां शादी हो रही थी। सभी लोग उसी में व्यस्त थे हम आ नहीं सके। जिसके बाद सुबह में फोन आया।
मेरे बाल बच्चों एवं पिता को जलाने का प्रयास किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना में जिस तरह से तीन पुत्री आरती कुमारी, भारती कुमारी और भावना कुमारी को जलाने का प्रयास किया गया है. यह खौफनाक है।