भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर, यूं तो भागलपुर फिर से अपराध के मामले में सुर्खियों में रहने लगा है प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने को लेकर काफी मशक्कत कर रही है यहां तक की पूरे सूबे में अपराध ग्राफ में बढ़ती वृद्धि को लेकर भागलपुर की चर्चा हो रही है कई केसों का निष्पादन हुआ कई केसों पर पुलिस जांच कर रही है पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने की हर संभव प्रयास कर रही है परंतु अपराधियों का मनोबल इतना ऊंचा हो गया है कि प्रशासन का उन्हें मानो खौफ ही नहीं
ताजा मामला मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के काजीचक का है दो युवक काजीचक के सिकंदरपुर हरिजन टोला के रामचंद्र लेन में खुलेआम देसी तमंचा लहराते दिखे गाली गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी देते दिखे दोनों युवक की पहचान कोरहा गेट का रहने वाला मनीष यादव और नीतीश यादव के रूप में हुई है, दोनों युवक सिकंदरपुर हरिजन टोला के रहने वाले अनिल कुमार से रंगदारी मांगने पहुंचा था वही अनिल कुमार ने बताया कि मनीष और नीतीश दोनों ने मेरी एक गाड़ी बिक्री करवाई थी जिसमें उसने कमीशन मांगा था तो मैंने ₹15000 कमीशन दे दिया था फिर मेरे से वह ₹20000 और कमीशन मांगने पहुंचा मेरे मना करने पर मुझे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए देसी कट्टा दोनों ने मेरे ऊपर तान दिया किसी तरह में जान बचाकर मोजाहिदपुर थाना पहुंचा हूं।
वही अनिल कुमार ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है जिसमें मनीष यादव नितेश यादव सतीश कुमार दास और राजकुमार दास का नाम है।
अब सवाल यह उठता है कि भागलपुर में आए दिन हत्याएं छीनतई व अपहरण का केस बढ़ता ही चला जा रहा है फिर भी अपराधियों पर प्रशासन का खौफ क्यों नहीं ?अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस प्रशासन इस पर किस तरह शक्ति बरतती है?