

नवगछिया : परवत्ता पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर हत्याकांड मामले के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी परबत्ता थाना क्षेत्र के गोनरचक निवासी पंकज मंडल एवं मोहित मंडल है. मालूम हो कि सात अक्टूबर वर्ष 2020 को परबत्ता
थाना क्षेत्र के गोनरचक गांव में गुड्डू मंडल की पत्नी खुशबू देवी (31) की हत्या उसके ससुर और देवरों ने कर दी थी. हत्या के बाद महिला का शव उसके फूस के घर में ठाठ से लटका कर हत्यारों ने मामले को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया था. घटना के संदर्भ में मृतिका महिला के भाई सबौर के ममलखा चांयचक निवासी रवि कुमार के बयान के आधार पर मामले की प्रथमिकी दर्ज की थी. जिसमें महिला के ससुर घोलटी मंडल और दो देवर पंकज मंडल, मोहित मंडल को नामजद किया था. परबत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि हत्याकांड के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.