भागलपुर – किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर एक परिवार लगातार अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर काट रहा है, दरअसल नवगछिया के तेतरी के रहने वाले जितेंद्र कुमार चौरसिया के पुत्र अमर कुमार चौरसिया पिछले 8 वर्षों से किडनी बीमारी से ग्रस्त है, जिसको लेकर किडनी ट्रांसप्लांट होना आवश्यक है, लेकिन उसके परिवार के किसी भी सदस्य का ब्लड ग्रुप नहीं मिलने के कारण घर के सदस्य किडनी नहीं दे पा रहे हैं,
जिससे पूरा परिवार परेशान है, जैसे ही यह खबर मोहम्मद सलीम को लगी वह जिलाधिकारी से लेकर सिविल सर्जन तक पीड़ित परिवार के साथ मिलकर आवेदन देते हुए स्वेच्छा से किडनी दान देने की अनुमति मांगी है, स्थानीय सिविल सर्जन ने मामले को सहानुभूति पूर्वक सुनते हुए किडनी ट्रांसप्लांट के लिए राज्य सरकार से दिशा-निर्देश मांगा है.