भागलपुर, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड जो रेल मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार का उपक्रम है तथा रेलवे बोर्ड के वित्तीय वर्ष 2021 -22 में निर्देशानुसार तीर्थ यात्रा विशेष पर्यटन ट्रेन का आयोजन किया गया है, मीडिया से बात करते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद समाज के लोगों के बीच नकारात्मकता को कम कर सके इसके लिए रेलवे के द्वारा इस तरह की स्पेशल ट्रेन चलने का प्रयास किया जा रहा है, तीर्थयात्री विशेष पर्यटक ट्रेन कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत चलाई जाएगी जिसमें यात्रियों को कई सुविधाएं दी जाएंगी, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि तीर्थयात्री विशेष पर्यटन ट्रेन योजना के आधार पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने दक्षिण भारत दर्शन पर्यटक ट्रेन यात्रा को दिनांक 16 जनवरी से चालू करने का.
निर्णय लिया गया है , यह कार्यक्रम 10 रात और 11 दिन का होगा, जिसके अंतर्गत तिरुपति, मदुरई ,रामेश्वरम, कन्याकुमारी , पूरी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। यह यात्रा दिनांक 16 जनवरी को दक्षिण भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन के द्वारा मुंगेर से प्रारंभ होकर भागलपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव, साहिबगंज, तीनपहाड़, बरहरवा, पाकुड़, रामपुरहाट बोलपुर, वर्धमान, खड़कपुर होते हुए जाएगी। यात्रा का संचालन रेलवे बोर्ड के निर्देश पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा उचित किराया के आधार पर प्रति व्यक्ति 900 रूपये, एसी के लिए 1500 रुपए ।
11 दिनों की दर्शन यात्रा का कुल पैकेज शुल्क 10, 396 रूपये नॉन एसी के लिए और एसी के लिए 17325 रूपये हैं।