किलकारी बाल भवन के द्वारा 29 मई से 18 जून तक चलेगा समर कैंप
रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर,किलकारी बिहार बाल भवन जगलाल उच्च विद्यालय परिसर कंपनीबाग के द्वारा एक समर कैंप का आयोजन किया गया। यह समर कैंप कोरोला कॉल के बाद इस साल किया जा रहा है इससे पहले ऑनलाइन क्लास के द्वारा बच्चों ने कई प्रतिभाओं को सिखा था समर कैंप 2022 29 मई से प्रारंभ होकर 18 जून तक चलेगा बताते चलें की इस समर कैंप में बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है । आज के समर कैंप के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में उप महापौर राजेश वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में समर कैंप के बच्चों के द्वारा चकई के चकदुम नाटक की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में दर्जनों बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई किलकारी बाल भवन की कार्यक्रम समन्वयक अभिलाषा कुमारी ने कहा यहां के बच्चे कम संसाधनों में अच्छा गुण अर्जित करते हैं और उसकी प्रस्तुति देकर लोगों को कई बिंदुओं पर, कई विषयों पर जागरूक करने का काम करते हैं ।सरकार की यह पहल भागलपुर किलकारी बिहार बाल भवन के बच्चों द्वारा सार्थक सिद्ध हो रही है। इस कार्यक्रम में शहर के कई कलाकर,शिक्षाविद, व समाजसेवी उपस्थित थे।