नवगछिया टीम उपविजेता
नवगछिया : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ व चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच के द्वारा बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल मिठनपुरा, मुजफ्फरपुर में खेली जा रही बैधनाथ प्रसाद मेमोरियल 31वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में गत वर्ष के उपविजेता किलकारी,पटना ने गत वर्ष के विजेता नवगछिया को लगातार दो सेटों में 35-31,35-23 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में किलकारी के कप्तान व राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशांत राज ने टॉस जीता। पहले सेट विपक्षी टीम नवगछिया ने अंकों के लिए काफी संघर्ष किया। एक-शून्य की बढ़त लेने के बाद विजेता किलकारी की टीम पीछे मुड़कर नहीं देखा और दूसरा सेट 35-23 से जीतकर गत वर्ष फाइनल में मिली हार का बदला लेते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
फाइनल मैच में किलकारी की ओर से प्रशांत, सौरभ, गौरव,अनोखे लाल, सचिन ने एवं नवगछिया की ओर से पुष्कर,अजीत,बिट्टू,मन्नू, आदित्य राज ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप का तीसरा स्थान सिवान व पूर्वी चम्पारण को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। इससे पहले खेले गये पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नवगछिया ने सिवान को जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में तकनीकी कारणों से किलकारी को बेगूसराय के विरुद्ध वाक ओवर मिला। चैंपियनशिप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार किलकारी के अनोखे लाल को दिया गया।
फाइनल मैच के उपरांत खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. पल्लवी,प्रायॉरिटी बैग्स के महाप्रबंधक कृष्ण मुरारी, समाजसेवी राजेश रौशन, बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य ने किया। अतिथियों का स्वागत के.के.सिंह ने व धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव राजीव कुमार सिन्हा ने किया। मंच संचालन दीपक सिंह कश्यप ने किया। इस अवसर पर आयोजन सचिव राजेश कुमार सिन्हा, अलका वर्मा, सुषमा सिन्हा, मुकेश रंजन, राजेश रोशन, संदीप कुमार, संजीव रंजन,राकेश कुमार, संतोष श्रीवास्तव, बेगूसराय के जिला सचिव विकास कुमार ,सिवान के सचिव विशाल कुमार सिंह,सारण के सचिव राजा कुमार सिंह, बाढ़ के सचिव सतीश कुमार,चयनकर्ता दीपक प्रकाश रंजन, बादल कुमार, राहुल कुमार, नेहा रानी,तकनीकी पदाधकारी विनोद कुमार धोनी सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर के अनुसार 19 से 20 अक्टूबर को बालिका वर्ग के मैचों का संचालन किया जायेगा। यह जानकारी राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी ।