भागलपुर। सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कोलगामा गाँव से एक किराना व्यवसाई कन्हैया कुमार ने शादीशुदा महिला मासूम देवी और उसके दो बच्चों को 15 लाख रुपए की नकदी और आभूषण लेकर फरार कर दिया। यह घटना 5 नवंबर 2024 की है, जब कन्हैया कुमार ने मासूम देवी (32) और उसके दो बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने साथ शहर ले गया। पीड़ित किशन ठाकुर, मासूम देवी के पति, ने थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी और बच्चों के साथ कन्हैया कुमार ने एक लाख पचास हजार रुपए नकद, सोना और चांदी के जेवर (लगभग 15 लाख रुपए मूल्य) लेकर भाग गए।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कन्हैया कुमार के बड़े भाई चंदन चौधरी से पूछताछ की है, लेकिन आरोपी अभी तक फरार हैं। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
गौरतलब है कि कन्हैया कुमार का पिछला विवाद भी चर्चा में रहा था। दो साल पहले, उसने अपनी पत्नी सोनी चौधरी के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था। सोनी चौधरी ने मीडिया और अदालत में यह आरोप लगाया था कि कन्हैया का कोलगामा की एक अन्य महिला से अवैध संबंध था। अब यह मामला और भी गंभीर हो गया है, क्योंकि कन्हैया कुमार पर आरोप है कि वह ग्राहकों की महिलाओं को अपनी प्रेमजाल में फंसाकर उनका शोषण करता था।
पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।