नवगछिया – मंगलवार को नवगछिया बाजार स्थित बिहारी धर्मशाला में नवगछिया अनुमंडल के सातों प्रखंडों के जन वितरण विक्रेताओं की आपात बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता डीलर संघ के गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष स्मृति चौधरी एवं संचालन अनुमंडल सचिव अरविंद चौधरी ने किया. बैठक में सभी डीलरों ने किरासन तेल के उठाव व वितरण संबंधी समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श कर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी के नाम आवेदन सौंपकर समस्याओं के समाधान के लिए गुहार लगाया. डीलरों ने किरास्त तेल के उठाव करने में अपनी असमर्थता जताते हुए लिखा है कि किरासन तेल का दर अधिक महंगा होने के कारण सातों प्रखंड के डीलर माह अगस्त एवं सितंबर का उप आवंटन किरासन तेल का उठाव करने से असमर्थ हैं.
तेल की कीमत में बढ़ोतरी होने के कारण उपभोक्ता किरासन तेल का उठाव नही करते हैं. कहने पर उपभोक्ता कहते हैं, इतना महंगा किरासन तेल नही उठाएंगे. जिसका खामियाजा विक्रेताओं को भुगतान पड़ता है. वही डीलरों6 द्वारा किसी तरह आरजू विनती करके उपभोक्ताओं को उधार देकर किरासन तेल वितरित किए थे. जिस कारण डीलरों को आर्थिक क्षति हुआ है. इसलिए डीलर किरासन तेल का उठाव नही करना चाहते हैं. बैठक में संघ के नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष गोपाल मंडल, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष स्मृति चौधरी, अनुमंडल सचिव अरविंद चौधरी,