भागलपुर/निभाष मोदी
लोगों को लघु फिल्म, नाटक एवं नृत्य के माध्यम से विद्युत विभाग के कई योजनाओं के बारे में दी गई जानकारियां
भागलपुर, के कृषि विश्वविद्यालय में विद्युत विभाग के द्वारा बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका थीम था उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य। जिसके अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्युत विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान विद्युत विभाग की उपलब्धियों को नुक्कड़ नाटक कर दिखाया गया।
वही कार्यक्रम के दौरान किसान और लाभुक उपभोक्ताओं को भी कार्यक्रम के दौरान बुलाया गया था। इस दौरान किसान और आम लोगों से विचार भी लिए गए। जिसमें कई समस्याओं को लोगों ने अधिकारियों के समक्ष रखा। वहीं अधिकारियों ने बताया कि 19 12 विद्युत विभाग का नंबर है, जो पूरे देश के लिए है। इस पर डायल कर समस्या को बताया जाता है और विभाग उसका तुरंत निराकरण करता है। कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के सांसद अजय मंडल सहित शहर के गणमान्य लोग कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे।