नवगछिया : किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को महागठबंधन के द्वारा ट्रेक्टर पैरेड मंगलवार को 26 जनवरी के अवसर पर निकला जाएगा. जिला कमेटी सदस्य भाकपा माले सह राज्य सह सचिव इंकलाबी नौजवान सभा के गौरी शंकर राय ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे,
नवगछिया के तेतरी जीरोमाइल चौक से दुर्गा स्थान होते हुए 14 नम्बर रोड से मकनपुर चौक होते हुए अनुमंडल परिसर तक ट्रेक्टर रैली निकाला जाएगा. इधर किसान आंदोलन को लेकर निकलने वाले ट्रेक्टर रैली को लेकर अनुमंडल प्रशासन स्तर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.
ट्रेक्टर रैली कोई लेकर एसडीओ अखिलेश कुमार ने आठ स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है। एसडीओ ने तेतरी जीरो माईल, तेतरी एनएच 31 चौक, तेतरी दुर्गा स्थान, पकड़ा मोड़, लालजी मध्य विद्यालय मकंदपुर, मकंदपुर चौक एवं व्यवहार न्यायालय नवगछिया के गेट के पास दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. ट्रेक्टर रैली के दौरान वरीय प्रभार में बीडीओ नवगछिया प्रशांत कुमार को बनाया गया है.
- माले ने निकाला मशाल जुलूस तीनों कृषि कानून के खिलाफ गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर भाकपा माले नेताओ ने नवगछिया प्रखंड के गंगानगर, खैरपुर , गोला टोला ,आदि गावों में मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस में प्रमुख रूप से ईश्वर मंडल , विष्णु कुमार मंडल, राजो पंडित,रवि मिश्र, गुरदेव सिंह, पूर्ण मंडल शामिल थे.