नवगछिया : किसान आंदोलन के समर्थन में बुधवार को राधोपुर मेंअखिल भारतीय किसान महासभा के राघोपुर भागलपुर इकाई काला दिवस के रूप में मनाया ।
इस अवसर पर अभाकिम के पदाधिकारियों ने कहा कि किसान आंदोलन 6 माह गुजर गए।लेकिन प्रधानमंत्री ने अब तक किसानों की समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करने के बजाय महामारी को लम्बा खीच कर सभी संसाधनों को नीजि हाथों में सौप रही है।
उन्होंने कहा की किसान आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक कि तीन कृषि विरोधी काला कानून और गुलामी के प्रतीक चार श्रम संहिता वापस नही ले लेते हैं ।
देश के नागरिकों के लिए दोहरा मापदंड अपना रही है।आंदोलनकारी किसानों को कोरोना टिका न लगवा कर खुद महामारी नियमों का उल्लंघन कर रही है। इस कार्यक्रम मे भाकपा माले वरिष्ठ का संथाल, आसुतोष यादव सिकंदर यादव, आदि शामिल थे ।