


बिहपुर- दयालपुर के किसान रोहित सिंह को गोलीमार कर घायल कर देने मामले में झंडापुर ओपी पुलिस ने एक नामजद को गिरफ्तार कर लिया. झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया गिरफ्तार आरोप विलोचन यादव उर्फ विलक्षण यादव साकिन बगडी है. जिसे शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
