खरीक प्रतिनिधि किसान पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने के मामले में आरोपित और इनामी अपराधी उस्मानपुर निवासी राहुल यादव और बिट्टू यादव को हरि थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने लाल मठिया थाना के सहयोग से गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मालूम हो कि इनामी अपराधी राहुल यादव और बिट्टू यादव ने उस्मानपुर के महेंद्र यादव और उसके गुर्गों के साथ मिलकर बीते साल उस्मानपुर के किसान जयप्रकाश यादव की घर पर चढ़कर गोली मार दी थी गोली जयप्रकाश यादव के जांघ में लगी थी अविलंब मायागंज भेजे जाने पर जान बची थी.
उक्त मामले में आरोपित गंगा दियारा का शातिर महेंद्र यादव को खरीद पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी किसान पर जानलेवा हमला करने में के मामले में आरोपित रहा है दोनों अपराधी इनामी है पुलिस से छुपकर लाल मठिया थाना क्षेत्र में रह रहा था पूर्व के कई मोटरसाइकिलों की चोरी मामले में दोनों आरोपित रहा है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
मैनेजर से लैपटॉप की छिनतई और नगद की लूटपाट करने के मामले में आरोपित खगरिया जिला के राजकुमार यादव को खरीक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है. खरीक थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने मैनेजर का लैपटॉप और नगद का लूटपाट कर लिया था उक्त मामले में युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.