नवगछिया : तीनों कृषि कानून के खिलाफ देशव्यापी चक्का जाम के आह्वान पर शनिवार को नवगछिया एसपी आवास के सामने एनएच 31 को विभिन्न किसान संगठन के द्वारा जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों द्वारा करीब एक घंटे तक एनएच 31 पर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया.
प्रदर्शन में भाकपा-माले, राजद, सीपीआई, सीपीआईएम, कांग्रेस के अलावा मजदूर-किसान-छात्र-महिला संगठनों की भागीदारी देखी गई. चक्का जाम का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष विंदेश्वरी मंडल, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह गौरी शंकर राय, बिहार राज्य किसान सभा के जिला संयोजक निरंजन चौधरी, भाकपा के जिला सहायक मंत्री सीताराम राय, राजद के नवगछिया जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरुण यादव, अखिल भारतीय किसान सभा के विमल किशोर पोद्दार, मनोहर मंडल संयुक्त रूप से कर रहे थे.
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि किसान आंदोलन देश में नई ऊंचाई ग्रहण कर रहा है. मोदी-योगी की तानाशाही के खिलाफ पूरा पश्चिम उत्तरप्रदेश उठ खड़ा हुआ. भाजपा के लोग दुष्प्रचारित कर रहे थे कि बिहार में किसान आंदोलन नहीं है. आज वे अपनी आंखों से देख लें कि पंजाब-हरियाणा-यूपी -बिहार यानि पूरा देश मोदी सरकार के खिलाफ उठ खड़ा हो रहा है.
बिहार में एमएसपी को कानूनी दर्जा देने और एपीएमसी एक्ट पुनर्बहाल करने की मांग भी पुरजोर तरीके से उठ रही है. आगे वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार देश के किसानों को देशी पूंजीपतियों – आडानी – अंबानी का गुलाम बनाने के लिए जो किसान जितोर मेहनत करके देश को आगे बढ़ाने का काम किया उन किसानों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रहे हैं जो दिल्ली गाजीपुर बोडर पर चल रहे आंदोलन के आगे मोटे – मोटे किल गार रहे हैं,बिजली की तार से घेर रहा है एवं बड़ा – बड़ा खद्दा खोद रहे किसानों के साथ सरहदी दुश्मनों के तरह व्यवहार कर रहे हैं.
वक्ताओं ने कहा कि जब तक तीनों काला कृषि कानून वापस नहीं लेते हैं लड़ाई जारी है और जारी रहेगा. सभा को किसान महासभा के जिला अध्यक्ष विंदेश्वरी मंडल, बिहार राज्य किसान सभा के जिला संयोजक निरंजन चौधरी, राजद जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, अखिल भारतीय किसान सभा के विमल किशोर पोद्दार, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ने संबोधित किया.
वही चक्का जाम में माले नेता सुरेश कुंवर, राधे श्याम रजक, रवी मिश्र, कांग्रेस यादव, शिकेंद्र यादव, राजद के महासचिव संजय मंडल, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु यादव, महेश प्रसाद मंडल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहीउद्दीन, धर्मेन्द्र यादव, मंसूर आलम,आइसा नेता प्रवीण कुशवाहा, भाकपा के परमानंद मंडल, माकपा नेता उमेश मंडल, लालचन मंडल ; पूर्ण मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे.