किसान से रंगदारी मांगने का आरोपित अपराधी गुलटन कुमार को बिहपुर पुलिस ने उसके गांव भ्रमरपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस गुलटन के घर इश्तेहार चिपकाने गई थी. पुलिस को देख वह घर से भागने लगा और पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि गुलटन ने 18 फरवरी को भ्रमरपुर के ही किसान भूगोल सिंह से मकई पटवन के एवज में पांच लाख रंगदारी मांगी थी.
भूगोल सिंह की शिकायत पर गुलटन कुमार एवं चार अज्ञात अपराधकर्मी को नामजद आरोपी बनाया गया था. गुलटन ने किसान से कहा था पांच लाख रंगदारी दो तब मकई का पटवन करने देंगे. रंगदारी देने से इनकार करने पर भूगोल सिंह के मजदूर के साथ गाली गलौज करने व उसे खेत से भगाने का आरोप भी लगाया था. भूगोल सिंह ने यह भी बताया था कि उसी शाम उसके घर फायरिंग की गयी थी और उसे जान से मारने की धमकी दी गयी थी.