नवगछिया : शनिवार को नवगछिया प्रखंड के नगरह पंचायत स्थित वसुधा केन्द्र में किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी कुमार गौतम, सहायक तकनीकी पदाधिकारी साहिना प्रवीन,प्रिया कुमारी ने किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते बताया – फसल की अधिक उपज व किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना चला रही है।
इसके तहत चयनित किसानों को प्रति वर्ष दो हजार रुपये की दर से तीन किश्त में छह हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा है। कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसकी जानकारी वसुधा केन्द्र नगरह में दो दर्जन किसानों को दी गई। मौके पर उपमुखिया निरंजन मंडल,श्यामल सिंह, बिजेंद्र कुमार, राहुल ठाकुर, ददन शर्मा,रुपेलाल पासवान, विनो पासवान सहित दर्जनों किसान मैजूद रहे।