बर्बर पुलिसिया दमन के जिम्मेदार अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए बर्खास्त किया जाय : गौरीशंकर राय
भाकपा–माले के जिला कमिटी सदस्य सह इनौस के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ने मजदूर–किसान संगठनों के द्वारा जिलाधिकारी भागलपुर के समाहरणालय गेट के समक्ष देशव्यापी आह्वान पर प्रदर्शन कर रहे मजदूरों – किसानों पर बर्बर लाठी चार्ज और प्रदर्शनकारी नेताओं की गिरफ्तारी की तीखी निंदा करते हैं। उन्होंने इसका कड़ा विरोध करते हुए कहा कि नीतीश–भाजपा शासन में नौकरशाहों का मनोबल चरम पर है। संविधान दिवस पर नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकार पर हमला किया जा रहा है । भाजपाइयों के इशारे पर नौकरशार लगातार नागरिक अधिकारों को कुचल रहें है। भाकपा–माले मजदूरों–किसानों के अधिकारों की लड़ाई जारी रखेगी।
आगे उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे गरीब मजदूरों – किसानों के उपर बर्बरता पूर्ण लाठी से पीटना कायराना कार्रवाई है।
अपने भाजपाई आकाओं को खुश करने के लिए भागलपुर एसडीओ ने ये जो साजिशाना हरकत की है, इसके खिलाफ भाकपा–माले संघर्ष तेज करेगा। इस बर्बर कार्यवाही में ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त व विष्णु मंडल, किसान महासभा के महेश प्रसाद यादव सहित अन्य संगठनों के नेतृत्वकारी सहित कई मजदूर–किसान गम्भीर रुप से चोटिल हुए हैं। राज्य की नीतीश सरकार भी केंद्र की मोदी सरकार की तरह तानाशाही रवैया अपना रही है। भाकपा–माले मांग करती है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे मजदूरों–किसानों पर बर्बर लाठीचार्ज के जिम्मेदार भागलपुर एसडीओ और पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही हो और गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों को अविलम्ब रिहा किया जाय।
आगे उन्होंने कहा है की शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों -मजदूरों पर हुए बर्बरता के खिलाफ भाकपा माले नवगछिया में प्रतिवद मार्च निकलेगा ।