नवगछिया | नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा सरपंच सुशांत कुमार ने चतुर्थ कृषि रोड मैप किसान समागम बापू सभागार पटना में आयोजित सभा में नवगछिया प्रखंड की किसानों की समस्या में सुधार लाने एवम् किसानो को सही समय पर उन्नत बीज, उर्वरक, विद्युत यंत्र से सिंचाई व्यवस्था , पंचायत स्तर पर सब्जियों के भंडारण के लिए मिनी कोल्ड स्टोर पैक्स के माध्यम से मक्का का खरीद उचित मूल्य और 2006 से कार्यरत किसान सलाहकार को स्थायी कर सम्मान जनक वेतन को लेकर माननीय मुख्यमंत्री बिहार को समस्या से अवगत करा कर आवेदन दिया।
आवेदन में कहा गया है की नवगछिया प्रखंड के कोसी पार में लगभग हजारों एकड़ भूमि पर मक्का की खेती है। किसानों के लिए उन्नत बीज, उर्वरक समय पर उपलब्ध हो कराया जाए। सिंचाई के लिए हर खेत में बिजली उपलब्ध कराकर सब्सिडी दी जाय। प्रत्येक पंचायत स्तर पर छोटा शीत गृह का निर्माण हो। मक्का को भी पैक्स के माध्यम से समर्थन मूल्य के साथ खरीददारी करवाना। किसानों की फसल को व्यापारी माप तौल में हेटा-फेरी करते हैं, पंचायत स्तर पर माप तौल केन्द्र खोला जाना चाहिए। किसान सलाहकार लोगों को स्थायी कर वेतन में बढोतरी की जाएं।