ई किसान भवन में किसानों ने किया हंगामा
कहलगांव (भागलपुर)।
प्रखंड के लगभग पांच दर्जन किसानों ने अंगूठा लगवा कर बीज वितरण नहीं करने को लेकर शुक्रवार को ई किसान भवन में जमकर हंगामा किया। किसानों का कहना था कि बीज वितरण कर रही एजेंसी विगत 8 दिनों से किसानों से अंगूठा लगवा कर बीज नहीं दे रहे हैं। बीज आने पर वितरण करने की बात किसानों से कही जा रही है। एजेंसी द्वारा सप्ताह भर से इस टालमटोल को सुनते सुनते आज उग्र हो गए। गुस्साए किसानों ने प्रखंड स्थित ई किसान भवन में हंगामा खड़ा कर दिया।
विरोध में प्रखंड के सलेमपुर सैनी, ओगरी, महेशमुंडा, सदानंदपुर बैसा, बंशीपुर सहित कई पंचायत के करीब सौ से भी अधिक किसानों ने इस विरोध में मुखर होकर हिस्सा लिया। किसान दो टूक कह रहे थे कि जब बीज नहीं दे रहे हैं तो फिर किसानों से अंगूठा क्यों लगवाया जा रहा है।
किसानों के आक्रोश को देखते हुए एजेंसी मां तारा बीज वितरक के संचालक ने किसानों को दो दिन बाद बीज वितरण होने की बात कहते हुए शांत कर रहे थे पश्चात किसान मानने को तैयार नहीं थे।
इधर हंगामा की खबर मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन घटनास्थल पर पहुंचकर किसानों को समझाने लगे। इस दौरान बीज एजेंसी संचालक बीज वितरण दुकान को समेट कर फरार हो गये। किसानों की शिकायत है कि पिछले एक सप्ताह से एजेंसी अंगूठा लगवा कर बीज देने में आनाकानी कर रही है। पिछले एक सप्ताह में करीब पांच सौ किसानों ने अबतक अंगूठा लगा तो दिया है पर बीज नहीं मिल पाया है।