नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी गांव के किसान 51 वर्षीय राजेंद्र भगत की हत्या के मामले में घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इधर घटना के बाद मृतक राजेंद्र भगत की पत्नी कुंदन देवी के बयान पर इस्माईलपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जिसमें उन्होंने विनोबा निवासी कारे मंडल उर्फ प्रकाश मंडल, हीरा मंडल और शशिन्द्र मंडल को नामजद किया गया। पत्नी ने दिए आवेदन में बताया है कि उन लोगों से मेरे पति राजेंद्र भगत का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसको लेकर सभी लोग उन्हें जान मारने की धमकी दे रहे थे। घटना के बाद जब हम लोग घटना स्थल पर पहुचें तो उन्होंने गोली मारने वाले तीनो व्यक्ति का नाम बताया।
इस्माईलपुर थानाध्यक्ष मणि पासवान ने बताया कि घटना के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस जल्द ही हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी। मालूम हो कि इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के विनोवा गांव प्रवेश करने से पहले एक बासा के पास अपराधियों ने केलाबाड़ी गांव के किसान 51 वर्षीय राजेंद्र भगत की गोली मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी थी।
घटना के तुरंत बाद परिजनों ने गंभीर रूप से घायल हुए किसान को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां मायागंज अस्पताल में इलाज के क्रम में राजेंद्र भगत की मौत हो गई।
अपराधियों ने राजेंद्र भगत के सीने एक पास एक गोली मारी थी तथा उसके चेहरे पर भी किसी भारी भरकम हथियार से कई बार प्रहार किया गया था। इस घटना के बाद मृतक राजेंद्र भगत की पुत्री किरण कुमारी की शादी जो 21 मई को होने वाली थी वह शादी टल गयी है।