रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर।
भागलपुर के सुलतानगंज के बिस्कोमॉन भवन मे किसानों को युरिया खाद नहीं मिलने पर हजारों किसानों ने सडक जामकर सडक पर उतर कर टायर जलाकर विरोध प्रर्दशन कर युरिया खाद की मांग.किए।इस दौरान किसानों ने बताया कि युरिया खाद के लिए चार दिन से घुमाया जा रहा हैं। प्रबंधक द्वारा हम लोगों से ठिक से बातचीत भी नहीं करते हैं।ओर खाद कब दिए जाएंगे।आज कल की बात कहते हुए प्रतिदिन चार दिन घुमाया जा रहा।वहीं किसानों द्वारा घंटों सडक जाम एंव टायर जलाने पर थानाध्यक्ष लाल बहादुर दलबल के साथ पहुचकर किसानों को समझाबुझाकर खाद मिलने कि बात कहने पर किसानों द्वारा सडक जाम को तोडा गया।वहीं प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि सभी किसानों को 28 जनवरी से खाद वितरण की बात कही गई थी।लेकिन किसानों द्वारा बात नहीं मानने पर सडक जाम किया गया।जबकि खाद 25,26जनवरी को.ट्रक से युरिया खाद आया हैं ।रजिस्टर मिलान नहीं होने पर किसानों को युरिया खाद नहीं दि जा रही।तभी पुलिस प्रशासन द्वारा प्रबंधक चंदन कुमार को कहने पर किसानों को खाद वितरण करने पर किसानों द्वारा हंगामा एंव सडक जाम तोडे गए।इस दौरान हजारों किसान एंव पुलिस बल मौजुद थे।।