ढोलबज्जा: बीते गुरुवार को बाबा बिशु राउत मंदिर के समीप, घघरी धार में किसी अज्ञात पक्षी शिकारियों ने मछलियों में जहर डाल दिया था.
जिसे गरूड़ ने खा लिया. वहीं पास खेते में काम करने पकरा टोला कदवा से गए किसान नवीन व विरेन्द्र सिंह ने जहर के नशे में पड़े गरूड़ को उठाकर अपने क्षेत्र लाया.
जहां उप मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह ने इसकी सूचना डॉ० नगिना राय को फोन पर दिया. जहां नगीना राय ने मौके पर पहुंच गरूड़ को उठाकर अपने घर लाया और नमक पानी की घोल देकर गरूड़ को उल्टी करा एट्रोपिन सूई लगा कर देर रात बेहतर इलाज के लिए सुंदर वन भागलपुर ले गए.
जहां चिकित्सक डॉ संजीत कुमार सिंह ने देख-रेख कर पुनः फोरेस्ट विभाग के टीम शुभम कुमार के साथ डॉ नगीना राय व राजीव कुमार के साथ अन्य ने गरूड़ को बालू घाट समीप कोसी धार में छोड़ दिया.