कीट यूनिवर्सिटी के सिल्वर जुबली पर कल आयोजित होने वाले मिनी मैराथन में भागलपुर के 300 प्रतिभाशाली एथलीट हिस्सा लेंगे।कीट के संस्थापक और वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉक्टर अच्युत सामंत की सोच सबके लिए शिक्षा और सबके लिए खेल को लेकर आयोजित हो रही इस मिनी मैराथन के बारे में जानकारी देते हुए इसके संयोजक नील कमल राय ने बताया कि भागलपुर के साथ देश के सभी राज्यों के राजधानियों के अलावा विश्व के कुल 25 देशों में 29 जनवरी को इस मिनी मैराथन का आयोजन हो रहा है भागलपुर में हो रही मिनी मैराथन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।इसके लिए जो रूट निर्धारित किया गया है ,
सैंडिश कंपाउंड वॉलीबॉल स्टेडियम में मिनी मैराथन प्रारंभ होगा ,पुलिस लाइन ,कचहरी परिसर, मनाली चौक ,मेडिकल कॉलेज ,तिलकामांझी चौक ,कृषि भवन होते हुए ,पुनः सैंडीश वॉलीबॉल स्टेडियम में इसकी समाप्ति होगी।इस मिनी मैराथन को सफल बनाने में जिला एथलेटिक्स संघ ,भागलपुर जिला वॉलीबॉल संघ एवम आर्ट ऑफ गिविंग का पूरा सहयोग मिल रहा है।ट्रैफिक व्यवस्था को संचालित करने के लिए भागलपुर जिला पुलिस बल सभी जगहों पर मौजूद रहेगी,एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।कार्यक्रम को सफल बनाने में सह संयोजक के रूप में जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अजय राय,जिला एथलेटिक्स संघ के नसर आलम जी ,जिला वॉलीबॉल संघ के वरीय उपाध्यक्ष निखिल कुमार जी हैं।
मिनी मैराथन के लिए नसर आलम जी की तकनीकी ऑफिशियल्स की 25 सदस्य टीम मौजूद रहेगी।मिनी मैराथन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर के सांसद श्री अजय मंडल जी रहेंगे।विशिष्ट अतिथि के रूप में भागलपुर के डिप्टी मेयर सलाहुद्दीन साहेब होंगे,पूर्व इंटरनेशनल एथलीट और पुलिस लाइन के मेजर श्री कृष्ण कुमार शर्मा ,विशिष्ट अतिथि के रूप में होंगे।जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में प्रमुख समाज सेवी विजय यादव ,प्रशांत विक्रम होंगे।इसके अलावा विभिन्न खेल संगठनों,सामाजिक संगठनों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद होंगे।
सभी 300प्रतिभागियों को आयोजन समिति की तरफ से टी शर्ट एवम विजेता को विशेष उपहार दिया जाएगा।मिनी मैराथन को सफल बनाने में कीट के डीजी स्पोर्ट्स डॉक्टर गगनेंदु दास का पूरा सहयोग मिल रहा है।इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को अजय राय ,नसर आलम और निखिल कुमार ने भी संबोधित किया।