- ढोलबज्जा एवं जमुनियां में अनुपस्थित पाए गए दंडाधिकारी, एक दिन का वेतन कटा
नवगछिया : नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्रम, एसडीओ मुकेश कुमार एवं एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने गुरुवार को नवगछिया अनुमंडल में बनाए गए कंटेन्मेंट जॉन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. सर्वप्रथम उन्होंने गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकंदपुर में बनाए गए कंटेन्मेंट जॉन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कंटेन्मेंट जॉन में प्रतिनियुक्त किए गए दो दंडाधिकारी मौजूद पाए गए. जबकि बेरिकेटिंग का आधा भाग खुला हुआ थ.। इस संदर्भ में बताया गया कि रात्रि में खोल दिया था. इस संदर्भ में बीडीओ गोपालपुर को बेरिकेटिंग दुरुस्त करने एवं कंटेन्मेंट जॉन के नियमों का सख्ती से पालन कारवाने का निर्देश दिया. वहीं प्रचार प्रसार के लिए बैनर नहीं लगाया गया था. इस संदर्भ में प्रचार प्रसार के लिए बैनर लगवाने के निर्देश दिया गया.
इसके बाद ढोलबज्जा कंटेन्मेंट जॉन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए. इस संदर्भ में दोनो पदाधिकारी का एक दिन का वेतन स्थागित किया गया है एवं दोनो पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. निरीक्षण के दौरान बेरिकेटिंग भी सही नहीं पाया गया है. इस संदर्भ में बीडीओ को तीन स्थानों को चिन्हित कर बेरिकेटिंग करने एवं प्रचार प्रसार के लिए बैनर लगवाने के निर्देश दिया गया है.
बेरिकेटिंग दुरुस्त नहीं होने के संदर्भ में बीडीओ नवगछिया एवं थानाध्यक्ष ढोलबज्जा से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जमुनियां पंचायत कंटेन्मेंट जॉन के निरीक्षण में पुलिस पदधिकारी उपस्थित पाए गए जबकि दंडाधिकारी अनुपस्थित पाए गए. अनुपस्थित दंडाधिकारी का एक दिन का वेतन स्थगित किया गया है एवं उनसे स्पष्टीकरण भी पूछा गया है. बेरिकेटिंग एक जगह पर ही पाया गया. परबत्ता थानाध्यक्ष को तीन स्थानों पर बेरिकेटिंग करने का निर्देश दिया गया.