जिलाधिकारी ने दिए कई दिशा निर्देश, कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जाएगा परीक्षा को संपन्न
भागलपुर कल होने वाली बीपीएससी और सोमवार से मैट्रिक की परीक्षा को लेकर जिला अधिकारी के द्वारा समीक्षा भवन में सभी केंद्र अधीक्षक और परीक्षा ड्यूटी में तैनात किए गए मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गई। वही आयोग के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही परीक्षा संचालित करने का आदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान सभी केंद्र अधीक्षकों को बताया कि कहीं से कोई कर्मचारी या परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल नहीं ले जाएंगे, और ना ही किसी प्रकार का कोई इलेक्ट्रॉनिक गजट भी परीक्षा केंद्र पर ले जाने पर रोक है। अगर कोई व्यक्ति मोबाइल या किसी तरह का गजट लेकर परीक्षा केंद्र पर पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिससे परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके।