नवगछिया | नवगछिया वन विभाग के कर्मियों ने भवानीपुर के ग्रामीण चिकित्सक फंटूश के घर से एक जहरीले इंडियन कोबरा का रेस्क्यू किया है। गृहस्वामी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोबरा दिन में भी बाहर निकल आता था। रात में कोबरा के फुंफकार से वे लोग भय के साये में जी रहे थे। मंगलवार को उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी और मौके पर वन रक्षी अमन कुमार की टीम ने कोबरा का सफल रेक्सयू किया। अमन ने बताया कि रेस्क्यू किया गया कोबरा काफी जहरीला है। कोबरा का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, वह पूरी तरह से स्वस्थ है। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर कोबरा को अभ्यारण में छोड़ दिया जाएगा।
कोबरा सांप का वन विभाग ने किया रेस्क्यू || GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर January 25, 2023Tags: Kobra sanp ka