नवगछिया : अचानक बढ़ती शीत लहर और कोहरे का प्रभाव ट्रेनों पर अब विशेष दिखने लगा है अत्यधिक कोहरा व शीत लहर के कारण जहां महानंदा एक्सप्रेस रद्द हो गई है तो वहीं कई ट्रेनें घंटा लेट चल रही है दिन में राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें हैं बताते चले की कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच नवगछिया रेलवे स्टेशन रुकने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें घंटे विलंब से चलने से यात्री हलकान परेशान हो रहे हैं शीतलहर के कारण कई ट्रेनें दिल्ली से या डिब्रूगढ़ से ही विलंब से खुल रही है जानकारी के अनुसार डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटा विलंब से नवगछिया पहुंचा है वहीं नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस जो नवगछिया 8 घंटा विलंब से पहुंचा है।
वही अमरपाली एक्सप्रेस जो लगभग सारे 13 घंटा विलंब से शुक्रवार रात में पहुंचने वाली ट्रेन बुधवार शनिवार के दोपहर बाद पहुंचा है वहीं अवध आसाम एक्सप्रेस जो लालगढ़ से डिब्रुगढ़ जाती है वह दोनों ही ट्रेन है विलंब से चल रही है जिसमें डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली दो घंटा विलंब से एवं लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली 7 घंटा विलंब से चल रही है।शनिवार को पहुंचने वाली अमरपाली एक्सप्रेस 8 घंटा विलंब से चल रही थी। यह ट्रेन रविवार सुबह पहुंचाने का उम्मीद है। वही सीमांचल एक्सप्रेस सारे 11 घंटा विलंब से नवगछिया पहुंचा था। वहीं ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । यात्रियों को स्टेशन पर घंटों इंतजार इस शीतलहर में करना पड़ रहा है ।