भागलपुर, सुलतानगंज प्रखण्ड: गंगा का जल स्तर लगभग 20 दिन पहले बढ़ने से गंगा किनारे रहने वाले हजारों किसानों की फसलें और वृक्ष प्रभावित हो गए हैं। तिलकपुर पंचायत के कोलगामा गाँव के दर्जनों किसानों ने बताया कि 20 दिन पहले गंगा का जल स्तर बढ़ने के कारण उनके खेतों में लगी मकई, हरी सब्जियाँ, और आम के पेड़ गंगा के कटाव के कारण बह गए।
किसानों ने अपनी चिंता जताते हुए कहा कि अब उनके सामने जीवन-यापन का संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से जिला पदाधिकारी, स्थानीय प्रशासन और बिहार सरकार से माँग की है कि उन्हें मुआवजा राशि दी जाए और गंगा के कटाव से बचाने के लिए ठोस उपाय किए जाएँ।
इस दौरान किसान मोहम्मद बदरु दुजा, मोहम्मद इबरार, मोहम्मद किसार, मोहम्मद इमतियाज, मोहम्मद इलयास सहित अन्य किसान भी मौजूद थे।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कोई उपाय नहीं किया गया तो उनकी स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।