भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में सावन के तीसरे सोमवारी को लेकर कोलकाता बजबज साउथ 24 पीजीएस पाटनर पुजा कमिटी का कांवडिय़ा जथ्था कैदारनाथ मंदिर बना कांवर लेकर पहुचे।इस दौरान कोलकाता पाटनर पुजा कमिटी के अध्यक्ष आनंद विजय केशरी ने बताया कि अजगैबीनाथ धाम मे गंगा स्नान करते बाबा भोलेनाथ कि पुजा अर्चना करते हुये पैदल देवघर बैद्यनाथ मंदिर में जल चढाने के लिये कई वर्षों से जाते हैं।हर वर्ष अलग अलग प्रकार के कांवर लेकर अजगैबीनाथ धाम से पैदल देवघर बैधनाथ धाम जाते हैं।
दो साल करोना महामारी के कारण नहीं जा सके थे।इस बार कैदारनाथ मंदिर का कांवर लेकर अजगैबीनाथ धाम से देवघर बैधनाथ धाम पैदल यात्रा करते हैं।45 कांवडियों का जथ्था हैं।जो चार लोग मिलकर 130 किलो का कैदारनाथ का कांवर बारी बारी से पैदल देवघर बैधनाथ धाम बाबा भोलेनाथ को जल चढाने के लिये जाते हैं।इस दौरान संघ के अभीजीत कान्डु,जितेंद्र दुबे,विवेक जयसवाल, लालजी दुबे,दिनानाथ, लोकनाथ,मुन्ना महतो, अजय केशरी ,मन्नु,शिव चरण साह सहित इत्यादि संघ के कांवडिया मौजुद थे।