भागलपुर: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और निर्मम हत्या के विरोध में भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बंद कर दी है। डॉक्टरों का कहना है कि इस घटना ने उन्हें हिला कर रख दिया है और वे अपने सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
इस मामले पर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि कोलकाता में जिस तरह से महिला जूनियर डॉक्टर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही थी, उसके बाद इस प्रकार की घटना का घटित होना निंदनीय है। डॉक्टर अमिल ने बताया, “जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा, हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। हमें सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए ताकि हम बिना किसी भय के मरीजों की सेवा कर सकें।”
जूनियर डॉक्टरों का यह कदम स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में डॉक्टरों की सुरक्षा की आवश्यकता को लेकर एक मजबूत संदेश दे रहा है। उनका यह विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक कि उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।