अब अपने शहर भागलपुर व भागलपुर के आसपास के हर प्रकार के कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए 200 बेड वाली मेडिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कोलकाता पूरी सुविधा के साथ अपने क्षेत्र में भी सेवा देने के लिए तत्पर है, बताते चलें कि यह संस्थान अपने शहर में पिछले 4 साल से आईसीयू चला रही है, आज के इस प्रेसवार्ता में मीडिया से बात करते हुए संस्थान के चिकित्सक ने कहा की.
इसमें हमलोग हर तरह की सुविधाएं दे रहे हैं, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अब आईसीयू के साथ-साथ हमलोग कैंसर का भी इलाज अच्छे चिकित्सक के द्वारा कराएंगे ,उन्होंने कहा कि यहां पर कैंसर का ट्रीटमेंट ,कैंसर का डायग्नोसिस ,कैंसर प्रीवेंटिव एक्शन कैंसर के मूल आधार हैं ,जिस तरह कैंसर की लड़ाई से मरीज को लड़ कर जीतना है वह सारी सुविधाएं व इलाज यहां मुहैया कराई जाएगी ।