नगर निगम परिसर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोतोलन के बाद पार्षद और निगम कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर के विकास के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। उन्होंने कहा सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि बरारी शमशान घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह चालू हो गया। इससे आम लोगों को अंतिम संस्कार में होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिली।
हर वार्ड में एक एक फॉगिंग मशीन उपलब्ध कराया गया। टाउन हॉल और सैंडिस के विकास के लिए स्मार्ट सिटी योजना से 62 करोड़ रुपये का कार्य चल रहा है। जैन मंदिर मार्ग में जलजमाव की समस्या का निदान शीघ्र होगा। महामारी को लेकर निगम ने काफी कार्य किया। कार्यक्रम में डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, नगर आयुक्त सहित पार्षद मौजूद थे।