नवगछिया – रूलर वाटर सोसायटी नवगछिया एवं इंडियम केमिकल सोसायटी भागलपुर चैप्टर के तत्वावधान में नवगछिया प्रखंड के कोरचक्का गांव में औषधीय पौधे लगाए गए. इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार झा ने कहा कि वे लोग जगह-जगह पौधरोपण कर जल जीवन हरियाली के मिशन को गति प्रदान करने का काम कर रहे हैं और लोगों के बीच पेड़ पौधों की महत्ता के बारे में भी बता रहे हैं. इस अवसर पर अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार, झा सचिव प्रोफ़ेसर बिंदेश्वरी सिंह, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर विभांशु मंडल, प्रोफेसर कपिलदेव सिंह, प्रोफेसर रामविलास पंडित, झींगुर सिंह समेत अन्य लोगों की भी भागीदारी देखी गयी.
कोरचक्का गांव में लगाये गए औषधीय पौधे ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर July 18, 2022Tags: Korchakka gaon me