कटाव से प्रभावित कोरचक्का गांव में स्लोप का निर्माण कराया जा रहा है. हालांकि कटाव की रफ्तार अभी यथावत है. लेकिम उम्मीद की जा रही है कि स्लोप निर्माण से कटाव की धार कम होगी और लोगों को राहत मिलेगी. यहां पर दिन रात कटाव निरोधी कार्य किया जा रहा है. दूसरी तरफ ठाकुर जी कचहरी टोला में भी दिन रात बचाव कार्य जारी है.
खरीक प्रखंड में भी कुल तीन जगहों पर फ्लड फाइटिंग का कार्य किया जा रहा है. लोकमानपुर की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. इनौस के राज्य सह सचिव कामरेड गौरीशंकर राय ने कहा कि ठाकुरजी कचहरी टोला में सात परिवार बेघर हुए हैं जबकि जहांगीरपुर वैसी में भी बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं. सभी लोगों के लिये स्थानीय प्रशासन को तुरंत मूलभूत सुविधाओं की व्यवास्था करना चाहिए. बेघर हुए लोग पूरी तरह से असुरक्षित हैं.