नवगछिया के पुनमा प्रताप नगर के कोरचक्का में 500 मीटर के क्षेत्र में चल रहा भीषण कटाव लगातार अपना दायरा बढ़ा रहा है. यहां पर कई घर कटाव के एकदम मुहाने पर है. रविवार को बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी और जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने कटाव प्रभावित स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है.
मौके पर उपस्थित जिला पार्षद नंदनी सरकार, सरपंच प्रतिनिधि गौरीशंकर राय समेत अन्य ग्रामीणों ने रात दिन युद्ध स्तर पर बचाव कराने की मांग की. जानकारी मिली है कि मौके पर ही पदाधिकारियों ने रात दिन बचाव कार्य करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. पदाधिकारियों के दल ने सकुचा में चल रहे कटाव का भी जायजा लिया है. इधर नवगछिया के प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह ने भी रविवार को गांव पहुंच कर कटाव की स्थिति का जायजा लिया है.