नारायणपुर : भवानीपुर ओपी क्षेत्र कोसी दियारा में जमीन पर कब्जा को लेकर बंदूक कर सकती है। ऐसा मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार को नगरपारा का किसान मुकेश सिंह भूस्वामी चकरामी के लालिम सिंह और गणेश मालाकार कोसी दियारा में अपनी जमीन पर गया था। जमीन पर पहुंचने पर तीनों किसान ने देखा कि उसकी जमीन पर हरवे हथियार से लैस होकर बीस व्यक्ति ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा है। तीनों भू स्वामी ने जुताई बंद करने के लिए कहा तो सभी व्यक्ति ने मिलकर तीनों के साथ मारपीट किया। अपराधी हथियार और लाठी डंडा से लैस था इसलिए ज्यादा विरोध नहीं कर सका । किसान के साथ अपराधियों ने जमकर मारपीट किया। मारपीट करने के बाद मुकेश सिंह से कहा गया की 9 एकड़ जमीन के लिए 8 लाख और लालिम सिंह से कहा गया की डेढ़ कट्टा जमीन के लिए 5 लाख और गणेश मालाकार के पौने दो डिसमिल जमीन के लिये पाँच लाख रूपये रंगदारी माँगा।
किसान को धमकी दिया गया कि यदि जमीन लेना है तो इतनी राशि रंगदारी देनी होगी। रंगदारी की राशि नहीं देने पर यदि वापस यदि जमीन पर आने का प्रयास किया तो जान से मार कर कोसी में फेंक दूंगा। मुकेश सिंह ने मधेपुरा जिला अंतर्गत रतवारा थाना क्षेत्र की सुखर के बारह व्यक्ति को नामजद और आठ अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज करवाया है । नामजद व्यक्ति सुखार गांव का सलीम अली, सुकर अली, नजीर अली, आलम अली, शमशेर अली, तासो अली, सियाकत अली, मुस्किन अली, सरकतार अली, मनसी अली, नसीम अली, सलामत अली सहित आठ अज्ञात व्यक्ति है । भवानीपुर पुलिस ने सभी व्यक्ति पर प्राथमिक दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है ।