बिहपुर- हरिओ पंचायत के कोसी पार गांव कहारपुर का नया टोला नवटोलिया कोसी कटाव के रौद्र रूप का शिकार बना गया.जिस कारण गांव 100से अधिक परिवारों के लोग गांव से निकलकर इधर से उधर रहने को मजबूर हैं.वही कुछ परिवार बिहपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप बंद पड़े रेलवे के किनारे रहने को विवश हैं .
इन कोसी कटाव पीड़ितो को रेल प्रशासन बिहपुर द्वारा बुधवार को जमीन खाली करने का सात दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है .जिसमें कहा गया है की सात दिनों के अंदर जमीन खाली नहीं करने पर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. घर हटाने का खर्च भी अतिक्रमणकारीयों से वसूला जाएगा.अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान जो क्षति होगी उसका जिम्मेदार अतिक्रमणकारी होगा.
जिसको लेकर कटाव विस्थापित राधा देवी ,गीता देवी ,करिश्मा देवी ,नीलम देवी ,रीना देवी ,पूनम देवी और रविशंकर यादव व बालेश्वर दास ने कहा की कोसी से कटे तो यहां आए, बाबू अब हमलोग कहां जाएंगे.अभी तक हमलोगों को कही जमीन प्रशासन के द्वारा नही दिया गया।सिर्फ आश्वासन ही मिला.हमलोग भगवन भरोसे जी रहे हैं.हमलोग कहां जाएंगे। कुछ पता नही.